तेजस टूडे सं.
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। स्थानीय तहसील क्षेत्र के सोथी ग्रामसभा के प्रधान प्रतिनिधि सोमवार को अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गये। मामले में धरने पर बैठे श्रीकान्त सिंह से जानकारी की गयी तो उन्होने बताया कि ग्रामसभा की बंजर भूमि गाटा संख्या 100 मि0 रकबा 0.063हे0 जो अनुसूचित जाति के राम विशाल पुत्र हीरा लाल के नाम राजस्व अभिलेखों में असंक्रमणीय भूमिधर दर्ज था जिसे जितेन्द्र सिंह के शिकायत पर उपजिलाधिकारी द्वारा असंक्रमणीय भूमिधर को खारिज करते हुए ग्रामसभा के बंजर खाते में निहित कर दी परन्तु वर्तमान में जितेन्द्र सिंह द्वारा उस पर कब्जा कर उसमें फसल उगाई जा रही है। इसके बावत उन्होने कई बार शिकायत किया परन्तु आज तक कार्यवाही नहीं हो सकी, इसीलिए उन्होंने धरने पर बैठने का फैसला लिया है। मामले में जब उपजिलाधिकारी सचिन यादव से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि अभी उन्हें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। तहसीलदार को भेजकर प्रकरण की जानकारी कराई जायेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।