आराजी लाइन में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

मुस्ताक आलम
रोहनिया, वाराणसी। विकासखंड आराजी लाइन अंतर्गत नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगदेवपुर में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने फीता काटकर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। मेले में सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। उन्होंने कहा कि मेले का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए जागरूक करना है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का प्रचार प्रसार करना।

आराजी लाइन में हुआ मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

इसी योजना का लाभ में उन्होंने कहा कि गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों का कार्ड बनाया गया इसकी फीडिंग अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जरूर कराएं एक वित्तीय वर्ष में 5 लाख की दवा किसी भी बड़े अस्पताल में इलाज करा सकते हैं। मरीज ऊषा देवी दुलार पति शकुंतला देवी और मुन्नू चंचल ने बताया कि आज दवाएं मिली और जांच भी हुआ एक्सपो ड्यूटी लखनऊ डॉक्टर हेमंत सिंह ने बताया कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत और सजग होना चाहिए।

एच डी एच आई बी वीडीआरएल ब्लड ग्रुप प्रेगनेंसी मलेरिया टाइफाइड यूरिन शुगर प्रोटीन 94 मरीजों का जांच किया गया। डॉ हेमंत सिंह, राजीव कुमार सिंह, अंकिता सिंह, जयेश कुमार त्रिपाठी, चंद्रप्रकाश मारकंडे, राजकुमार, रामलाल, शकुंतला देवी, वंदना कुमारी, सुनीता, विजयलक्ष्मी, यशवंत चौहान, शिवपूजन, बृजमोहन सहित सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता, पूर्व प्रधान मोहम्मद अनवर, लाल बहादुर समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent