उर्ध्ववागामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ डाला छठ महापर्व का हुआ समापन
बड़ी संख्या में व्रती महिलाओं सहित अन्य ने घाट पर किया पूजन एवं दूध से दिया अर्घ्य
तेजस टूडे सं.
अमित शुक्ला
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर के प्रतापगढ़ रोड पर स्थित दौलतिया श्री हनुमान जी मन्दिर के पीछे तालाब पर शुक्रवार को तड़के उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही डाला छठ महापर्व का समापन हुआ। लोक आस्था के इस महापर्व डाला छठ पर शुक्रवार को तड़के दौलतिया श्री हनुमान मन्दिर के तालाब के किनारे आस्था का सैलाब उमड़ गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने उगते हुए सूर्य को दूध से अर्घ्य दिया।
चार दिवसीय डाला छठ पूजा के चौथे दिन शुक्रवार को सुबह नगर और ग्रामीणांचलों की व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य की पूजा कर उन्हें अर्घ्य समर्पित किया। इसी के साथ डाला छठ महापर्व का समापन हो गया। इस वर्ष प्रतापगढ़ रोड पर स्थित दौलतिया श्री हनुमान मन्दिर पर पहली बार श्रद्धालु व्रती महिलाए पहुँचकर विधिवत पूजा-अर्चना के बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया।
इस अवसर पर नवयुवक डाला छठ पूजा समिति के संस्थापक सन्दीप कसेरा, अनिल काका, पूर्व सभासद दीपू मोदनवाल, नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियन्ता जल शिवानन्द वास्को, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक श्रीराम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शान्ति एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष सन्तोष पाठक बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों तथा महिला पुलिस के साथ घाट पर चक्रमण करते रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।