मुस्ताक आलम
वाराणसी। पूर्व विधान परिषद सदस्य उदयभान सिंह उर्फ चुलबुल को उनकी पुण्यतिथि पर चन्द्रशेखर फाउण्डेशन द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी कभी धैर्य न खोने वाले कुशल राजनीतिज्ञ विधान परिषद, विधानसभा व जिला पंचायत के चुनाव में कहीं भी कोई कमी रह जाती थी तो मेरे ऊपर कभी-कभी गुस्सा भी हो जाया करते थे।
उन्होंने कहा कि स्व. सिंह बहुत ही गम्भीरतापूर्वक सुनते थे तथा लोगों की बातों को अमल भी करते थे। वह विराट प्रतिभा के धनी थे। उनका एक ही मूल सिद्धांत है जो हमेशा लोगों से बोलते थे कि क्षमा गलतियों की होती है। धोखे की नहीं। ऐसे सरल, सहज, शान्त, मृदुभाषी, संवेदनशील व महान व्यक्तित्व के धनी थे। इसी क्रम में अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त करते हुये स्व. सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में तमाम लोग उपस्थि रहे।