चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। नगर पालिका परिषद में मंगलवार को सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों को बरसात से बचने रेनकोट वितरित किया गया। चेयरमैन गीता जायसवाल, भाजपा नेता व सभासद प्रदीप जायसवाल, अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने सफाई कर्मियों को रेनकोट प्रदान किया। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष गीता जायसवाल ने कहा कि कोरोना महामारी में स्वच्छता कर्मी युद्ध स्तरीय अपनी सेवा दे रहे हैं।
इनकी सुविधा और बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता कर्मी को रेनकोट दिया गया। कहा जो कर्मचारी नगर को सेनेटाइज करने में लगाये गए हैं उनको पीपीई किट दिया गया है। उन्होंने कहा कि वितरण कार्यक्रम में सामाजिक दूरी के नियम का ख्याल रखा गया है। साथ ही नगर में लाऊड स्पीकर द्वारा भी नगरवासियों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने कहा की नगर पालिकाकर्मी इस कोरोना काल में जी जान से लगे हुये हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। इस मौके पर सुरेश मौर्या, श्रीराम शुक्ला, फ़िरोज, सन्दीप, पप्पू सहित तमाम कर्मचारी उपस्तिथि रहे।