राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उसराव में दिये गये प्रमाण पत्र
तेजस टूडे ब्यूरो
हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उसराव में प्रधानमंत्री पीएम विश्वकर्मा योजना प्रगति का एक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाराष्ट्र वर्धा से सीधा प्रसारण कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को दिखाया गया। पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य मनीष पाल ने अभ्यर्थियों को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कुशल हुनर के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यदेशक राजीव यादव, प्रेमचंद अनुदेशक राकेश पाल, रोहित, सोनू गुप्ता, मनोज सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने में सतेंद्र शुक्ला वरिष्ठ सहायक का विशेष सहयोग रहा।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।