आकाशीय बिजली बन गई युवक की काल

आकाशीय बिजली बन गई युवक की काल

Celestial lightning became the age of the youth

पुष्पेंद्र अवस्थी
सरेनी, रायबरेली। शुक्रवार को जनपद में मौसम ने करवट ली जिससे लोगों को भयंकर गर्मी से राहत तो मिली पर आकाशीय बिजली लगने से जनपद के सरेनी ब्लाक के छतौना गांव मे एक युवक की मौत हो गई। अचानक हुए इस हादसे से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बता दे की शुक्रवार की दोपहर से मौसम सुहाना हुआ था इस दौरान इंद्र देव गरजे तो खूब पर बारिश नाम मात्र की हुई। फिर भी लोगों को गर्मी से निजात मिल गई। पर जनपद के सरेनी क्षेत्र में आकाशीय बिजली लगने से एक युवक की मौत हो गयी  शुक्रवार को लगभग तीन बजे सरोज कुमार (28) पुत्र पुत्तीलाल गांव के पास बाग में बकरी चरा रहा था।

इस दौरान अचानक मौसम ने करवट ली और लगातार बादल गरजने लगे। मौसम बिगड़ता देख कर युवक पेड़ के नीचे चला गया जहां वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई ग्राम प्रधान शेरुखान ने बताया कि हल्का लेखपाल को सूचित कर दिया गया है वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है आपको बता दे कि वहीं सरेनी क्षेत्र के ही रामगांव मजरे काल्हीगांव के रहने वाले गोवर्धन पाल की दो व बाबूलाल की एक बकरी बिजली की चपेट मे आने से मर गई लेकिन चरवाहे कुछ दूर पर एक पेड़ के नीचे बैठे थे जिससे उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Admission Open : M.J. INTERNATIONAL SCHOOL | Village Banideeh, Post Rampur, Mariahu Jaunpur Mo. 7233800900, 7234800900 की तरफ से जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent