अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के 124वें जन्मदिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित समारोह

अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के 124वें जन्मदिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित समारोह

तेजस टूडे ब्यूरो
हरिओम सिंह
अयोध्या। अशफ़ाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय ने कहा कि काकोरी एक्शन का आजादी के संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान है। इस कार्यवाही ने अंग्रेजी हूकूमत की चूले हिला दी थी। एचआरए में शामिल सभी क्रांतिकारी समाजवादी विचारधारा से प्रभावित थे।वह भारत को एक धर्मनिरपेक्ष समाजवादी देश बनाना चाहते थे। उनकी शहादत को पूरा करने के लिए उनके सपनों का देश बनाना पड़ेगा।
श्री पाण्डेय प्रेस क्लब में आयोजित अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के 124वें जन्मदिन पर आयोजित जयंती समारोह में बोल रहे थे। समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अपर पुलिस अधीक्षक प्रीतम सिंह नत एवं संचालन संस्थान के अध्यक्ष ज़फ़र इक़बाल ने किया। भाकपा नेता शैलेन्द्र सिंह ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने देश को एक समान विचारधारा का देश बनाने के लिए शहादत दिया। भाकपा माले के प्रभारी अतीक अहमद ने काकोरी एक्शन पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि इस घटना से यह स्पष्ट हुआ कि देश का युवा हर परिवर्तन के लिए सक्षम है।
समारोह शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। जयंती पर अली सदई ख़ान मशमूम फैजावादी की नज़्म और अयोध्या प्रसाद तिवारी के गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह को ओम प्रकाश यादव, सुनील कुमार, ताज मुन्ना, इशहाक ख़ान, विवेक पांडेय, जुनैद अहमद राईन, अब्दुल रहमान भोलू, विश्व प्रताप सिंह, ज़ैद ख़ान, प्रो. कृष्ण मुरारी सिंह, तनवीर अहमद, अयाज़ अहमद, जमशेद अहमद आदि ने संबोधित किया। अमर शहीद अशफाक उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा दिए जाने वाले माटी रतन सम्मान चयन समिति की घोषणा करते हुए प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पाण्डेय किया। समिति में रमा शरण अवश्थी, स्वप्निल श्रीवास्तव एवं अरशद अफजाल खान को सदस्य बनाया गया है। समिति चयनित लोगों का नाम 20 नवंबर तक संस्थान को सौंपेगी। माटी रतन पाने वाले नामों की घोषणा 22 नवंबर को की जाएगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleदीपोत्सव की सफलता के लिये कुलपति ने राम की पैड़ी पर किया पूजन अर्चन
Next articleदीपावली एवं धनतेरस को लेकर आभूषण व्यवसाइयों संग एम्स थाना प्रभारी ने की बैठक