जानलेवा हमलावरों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

जानलेवा हमलावरों पर मुकदमा दर्ज, पुलिस जांच में जुटी

तेजस टूडे सं.
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के एराकियाना मोहल्ले में 12 जनवरी को घर में घुसकर पुरुष व महिला के साथ धारदार हथियार से मारपीट समेत महिला से अभद्रता करने के मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने 6 लोगों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार उक्त मोहल्ला निवासी रिजवान पुत्र जियाउद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते एक सप्ताह पूर्व पीड़ित मोहल्ला स्थित अपने किराने की दुकान पर बैठा था। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर उक्त मोहल्ला निवासी फरहान अख्तर, सुफियान अख्तर, अदनान अख्तर पुत्रगण सलमान व इमरान अख्तर, जीशान अख्तर सलमान अख्तर पुत्रगण सैय्यद महमूद एकजुट होकर दुकान में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगों ने पीड़ित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
शोर—गुल सुनकर पीड़ित की बहन बचाने पहुची तो उक्त लोगों ने उसपर हमला कर अभद्रता करने लगे। शोर—शराबे की आवाज़ सुनकर भीड़ इकट्ठा होते देख लोग मौके से फरार हो गये जिसकी शिकायत पीड़ित ने पुलिस से किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने उक्त लोगों पर सोमवार को विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent