छात्रों को दी गई करियर चुनने की सलाह
तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। माध्यमिक शिक्षा परिषद की गाइडलाइन के अनुसार राजकीय हाईस्कूल नोनार में रविवार को करियर मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा के अनुसार बेहतरीन कैरियर चुनने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री रामजी ने समस्त छात्र एवं छात्राओं को अनुशासन में रहकर अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपने परिवार एवं विद्यालय का नाम रोशन करने का मंत्र भी बताया। पहाड़ी थाने के अपराध निरीक्षक प्रभुनाथ यादव ने महिला सशक्तिकरण एवं पुलिस करियर के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्रधानाध्यापिका गुंजन ने फैशन डिजाइनिंग, पॉलिटेक्निक, आर्मी, अध्यापक आदि कैरियर के बारे में जानकारी दी। अभाविप के जिला संयोजक तेज प्रकाश, पहाड़ी नगर मंत्री शिवम चतुर्वेदी, ग्राम प्रधान प्रेमती वर्मा ने भी कैरियर सम्बन्धी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा तैयार की गई पंख डायरी में कक्षा नौ की छात्रा महिमा का प्रदर्शन अच्छा रहा। साथ ही शिवानी, उर्मिला, रोशनी द्वारा शिक्षक पर लघु नाटक का उत्तम रूप देखने को मिला। इसके अलावा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर सहायक अध्यापक शिवप्रकाश, सुरभि, मीना, इंद्रेश, अर्चना, भरोसे लाल, रिंकू चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA