बुन्देलखण्ड को झुनझुना नहीं राज्य चाहिये: कुं. सत्येन्द्र
पद यात्रा निकालकर जनता से सहयोग की अपील की
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। बुन्देलखण्ड क्रांति दल की मासिक बैठक खंडेराव गेट बाहर स्थित गणेश भवन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में एवं श्रीवास समाज के अध्यक्ष कालीचरण श्रीवास के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में बुंदेलखंड राज आंदोलन को विस्तार देने पर चर्चा की गई। गांव गांव जनसंपर्क करने का निर्णय लिया, निर्णय लिया गया कि घर घर पर जय जय बुंदेलखंड लिखने का आग्रह जनता से किया जाएगा। बैठक के उपरांत पद यात्रा निकाली गई जिसमें कार्यकर्ताओं ने बुंदेलखंड तो लेंगे लेंगे, जय जय बुंदेलखंड के गगनभेदी नारे लगाते हुए जनता से बुंदेलखंड राज्य आंदोलन में सहयोग की अपील की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए और सत्येंद्र पाल सिंह ने कहा की बुंदेलखंड को झुनझुना नहीं अलग राज्य चाहिए। बुंदेलखंड की धरती का शोषण हो रहा है। पृथक बुंदेलखंड राज हमारे लिए बहुत जरूरी है, बुंदेलखंड की जनता परेशान है, किसानों को खाद और पानी नहीं मिल पाता है, नौजवानों को रोजगार नहीं है, पढ़ाई के अवसर नहीं है, हम परेशान हैं, रोजगार की कमी के कारण बुंदेलखंड से पलायन हो रहा है। जब तक बुंदेलखंड राज्य नहीं बन पाएगा तब तक बुंदेलखंड का विकास नहीं हो पाएगा। बुंदेलखंड के विकास के नाम पर डिफेंस कॉरिडोर, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और बीड़ा नाम के झुनझुना हमें दिए जा रहे हैं, जो वास्तविकता में झूठे है। हमें पृथक बुंदेलखंड राज्य से कम कुछ स्वीकार नहीं है। बैठक में बुंदेलखंड क्रांति दल के नेताओं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती शारदा शर्मा, मो नईम मंसूरी, छात्र नेता राजू वंशकार, वकील अहमद रक्सा, जगदीश विश्वकर्मा, पप्पू श्रीवास, प्रमोद सिंह आदि नेताओं ने पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण आंदोलन को गति देने, गांव गांव जाने, छात्रों के बीच आंदोलन के जाने के लिए सुझाव दिये।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA