राजभवन में आयोजित प्रतियोगिता में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की रही धूम
पांच प्रतियोगिताओं में से विश्वविद्यालय दो में प्रथम स्थान पर रहा
तेजस टूडे ब्यूरो
मुकेश तिवारी
झांसी। लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 148 वीं जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 पर उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालयों की प्रतियोगिता के मुख्य और अंतिम चरण की प्रतियोगिता के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की 6 सदस्य की टीम को कुलपति शुभकामना के साथ दिनांक 20 जनवरी 2025 को राजभवन लखनऊ पहुंची। जहाँ 21 और 22 जनवरी को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के 4 विद्यार्थियों में महक, सुधांशु, अभिषेक और रितिका अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश के 34 राज्य विश्वविद्यालय/संस्थानों के 90 प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा में शामिल हुई। सुधांसु त्रिवेदी ने कविता लेखन और महक ने निबन्ध लेखन में अपने अपने वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे। राज्यपाल ने विजेताओं को प्रमाण पत्र, पुस्तक और भावी जीवन के लिए शुभाशीष दिया। राज्यपाल आनंदी बेन ने सभी को सम्बोधित करते हुए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा प्रकृति के प्रति संवेदनशील कार्यों और विद्यार्थिन्मुख प्रतिस्पर्धाओं के बारे में जानकारी लिया और अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। टीम को कुलपति द्वारा अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी और डॉ. शैलेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में राजभवन भेजा गया था। उत्तर प्रदेश के 34 विश्वविद्यालयों में एक मात्र बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी का दो प्रतियोगिता में प्रथम प्राप्त करने पर तथा राजभवन में उपलब्धि हासिल होने पर कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय, कुलसचिव विनय कुमार सिंह तथा विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों तथा पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।