Advertisement

जिले में चोरों समेत सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार

जिले में चोरों समेत सर्राफा कारोबारी गिरफ्तार

पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार किया
अंकित सक्सेना
बदायूं। पुलिस और एसओजी टीम ने चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इलाके से तीन चोर को गिरफ्तार किया है। वहीं, पुलिस ने तीन सर्राफा कारोबारी को भी इन्हीं चोरों की निशानदेही से पकड़ा है। ये कारोबारी चोरी का माल खरीदते थे। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के आभूषणों समेत नकदी भी पुलिस ने बरामद किया है। बाइक व तमंचे भी आरोपियों के पास से बरामद हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट ले जाने से पहले पुलिस ने एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा के सामने पेश किया। इसके बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया।

एसपी देहात ने बताया कि लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं की रोकथाम को एसएसपी के निर्देश पर एसओजी टीम को लगाया गया था। टीम ने मुखबिरों समेत सर्विलांस के माध्यम से जुटाए गए सुराग के आधार पर शातिर बजरूल निवासी गांव इस्माइलपुर थाना कादरचौक के साथ साहिल निवासी नगलाशर्की थाना सिविल लाइंस व शारिक निवासी नाहर खां सराय थाना सदर कोतवाली को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो तमंचों के अलावा 93800 रुपये बरामद हुए। आरोपियों ने पूछताछ में कबूला कि सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला गांधीनगर में 13 जून की रात हुई चोरी समेत 13 अगस्त की रात विजयनगर कालोनी में हुई चोरी के साथ की सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हुईं तीन चोरियां कबूलीं। आरोपियों ने यह भी बताया कि चोरी के जेवरात प्रियांश रस्तोगी निवासी श्रीरामनगर कालोनी, अंचल रस्तोगी निवासी मढ़ई चौक व सचिन वर्मा निवासी मढ़ई चौक थाना कोतवाली को सस्ते दाम में बेचते थे।

टीम ने इन सर्राफा कारोबरियों को दबोचा और इनके पास से चोरी का खरीदा हुआ माल बरामद कर लिया। सर्राफा कारोबारी ये माल गला नहीं सके थे। आरोपियों के पास से एक हार, चार कंगन, दो चेन, दो अंगूठी, एक टीका, दो जोड़ी कुंडल, 8 जोड़ी पायजेब, तीन जोड़ी बिछिया, 34 चांदी के सिक्के, चांदी की चार प्लेट, पांच कटोली, एक कमरबंद, चार चम्मच व 93 हजार 800 रुपये बरामद हुए। शातिरों के खिलाफ पहले ही दर्जनभर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इस टीम ने की गिरफ्तारी एसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कोतवाली हरपाल सिंह बालियान, एसओजी प्रभारी धर्वेंद्र कुमार सिंह, सचिन कुमार झां, विपिन कुमार, शराफत हुसैन, लोकेंद्र कुमार, सचिन कुमार, भूपेंद्र, आजाद कुमार, कुशकांत, अरविंद कसाना आदि शामिल हैं।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर युवक ने ​खाया जहरीला पदार्थ | #TEJASTODAY चंदन अग्रहरि शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के पारा कमाल गांव में पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर बुधवार की शाम युवक ने किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। आनन फानन में परिजनों ने उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। क्षेत्र के पारा कमाल गांव निवासी पिंटू राजभर 22 पुत्र संतलाल बुधवार की शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध होकर घर में रखा किटनाशक पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत गंभीर होने पर परिजन उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया। जहां पर हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent