भाजपा नेता के बन्द मकान को दबंगों ने बुलडोजर से ध्वस्त करने का किया प्रयास
तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी
वाराणसी। भाजपा मध्यमेश्वर मंडल कार्यसमिति सदस्य पुनीत जयसवाल का चिरईगांव चौबेपुर थाना अंतर्गत कामाख्या नगर में 4 कमरे का बंद मकान बाउंड्री के साथ कुछ दबंग युवकों द्वारा ध्वस्त करके कब्जा करने का प्रयास किया गया। 10 वर्ष पूर्व मकान की रजिस्ट्री करा चुके एवं उसकी बीच-बीच में देख—रेख करने वाले पुनीत जायसवाल ने चौबेपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय तिलमापुर निवासी गुड्डू मिश्रा एवं बागेश्वर मिश्रा नामक व्यक्ति के अनुसार करीब दो माह शातिराना तरीके से फर्जी रजिस्ट्री कराकर बिना किसी सूचना एवं बिना न्यायिक प्रक्रिया का पालन करते हुए बुलडोजर लगाकर चार मंजिला मकान बाउंड्री और गेट सहित गिरा दिया और दस्तावेज में छेड़छाड़ कर कब्जा करने का प्रयास किया। पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से न्याय की गुहार लगायी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।