बसपा प्रदेश प्रभारी ने सरकार पर लगाये तमाम आरोप

बसपा प्रदेश प्रभारी ने सरकार पर लगाये तमाम आरोप

तेजस टूडे ब्यूरो
राजेश चौबे
बक्सर, बिहार। बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार बक्सर पहुंचे और सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि बक्सर की जनता को ठगने का काम किया गया है। मुख्यमंत्री और प्रशासन ने कई योजनाओं की घोषणा तो की लेकिन धरातल पर उनका कोई असर नहीं दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि पुरानी योजनाओं को दोबारा घोषणा कर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। मुख्यमंत्री ने 2012 में आर्सेनिक मुक्त पानी देने का वादा किया था, जो आज तक अधूरा है। बक्सर में बायपास का निर्माण भी अब तक नहीं हो सका। उन्होंने सवाल उठाया कि डबल इंजन की सरकार को आखिर कितना समय चाहिए?
बसपा नेता ने स्थानीय सांसद और विधायकों पर भी जमकर निशाना साधा। साथ ही कहा कि सांसद के कार्यकाल के छह महीने बीत चुके हैं लेकिन अब तक किसी भी योजना का शिलान्यास या उद्घाटन नहीं हो पाया है। इटाढ़ी गुमटी और चौसा में ब्रिज का निर्माण कब होगा, इसका जवाब कोई देने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद बनने के बाद बक्सर के सांसद जनता से दूर हो गए हैं और विकास कार्य ठप पड़ा है।
श्री कुमार ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है और बक्सर की जनता के साथ अन्याय कर रही है। सवाल उठाया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को घर कब मिलेगा? मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों को 3 डिसमिल जमीन देने का वादा अब तक पूरा क्यों नहीं हुआ? यह भी आरोप लगाया कि बक्सर में दलित छात्रों को छात्रावास से बेदखल करने की साजिश हो रही है और उनकी छात्रवृत्ति भी बंद कर दी गई है।
बसपा नेता ने कहा कि राम की शिक्षा स्थली कहे जाने वाले बक्सर को बीते 20 वर्षों में सरकार एक कॉलेज तक नहीं दे पाई है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाले आखिर कब तक बक्सर को शिक्षा और विकास से वंचित रखेंगे? बक्सर के विकास को लेकर बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह गंभीर है और सरकार की घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी किया जाएगा। अगर सरकार विकास के लिए गंभीर है तो उसकी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का रोडमैप जारी करे।
उन्होंने यह भी कहा कि बसपा विकास के लिए हर उस दल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी, जो बक्सर को आगे ले जाने का काम करेगा। बसपा नेता ने मुख्यमंत्री से पूछा कि उन्होंने बक्सर के साथ झूठा वादा क्यों किया? विकास के नाम पर बक्सर को सिर्फ घोषणाओं का पुलिंदा ही क्यों मिला? दोहराया कि बहुजन समाज पार्टी जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करेगी और सरकार से जवाब मांगेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम, अभिमन्यु कुशवाहा, शिव बहादुर पटेल, मनजी यादव, सुभाष अम्बेडकर, जेपी यादव, जयराम भारती सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleमहाकुम्भ के दौरान रेलकर्मियों की बेहतर सुविधा पर किया गया सम्मानित
Next articleअनियंत्रित कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर