बीएसए ने बीआरसी सिकरारा समेत 3 विद्यालयों का किया निरीक्षण

बीएसए ने बीआरसी सिकरारा समेत 3 विद्यालयों का किया निरीक्षण

सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। जिला बेसिक अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने बीआरसी सिकरारा समेत प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर कंपोजिट विद्यालय भरतपुर व प्राथमिक विद्यालय बथुआवर का निरीक्षण किया। उनके साथ मे डीआई जय कुमार यादव उपस्थित रहे। सर्वप्रथम 12 बजकर 35 मिनट पर कंपोजिट विद्यालय भरतपुर पहुँचे सभी शिक्षक उपस्थित थे। प्रेरणा लक्ष्य व मिशन प्रेरणा के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर शिक्षकों द्वारा दिये गए जवाब पर प्रसन्नता व्यक्त की। वहाँ बने लाइब्रेरी व सुसज्जित आफिस के लिए प्रधानाध्यापक राजू सिंह व स्टाफ की तारीफ की। इसके पश्चात 12.55 पर प्राथमिक विद्यालय ताहिरपुर पहुंचे जहाँ भी सभी शिक्षक उपस्थित मिले।

वहाँ पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह के विद्यालय को सुंदर बनाने में किये गए प्रयास की जमकर प्रसंशा की। विद्यालय के भौतिक परिवेश सुसज्जित आफिस पुस्तकालय मिशन प्रेरणा व मध्याह्न भोजन के कन्वर्जन कास्ट अच्छी प्रगति पर विद्यालय के टीम वर्क की भी तारीफ की। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के बच्चों के पुस्तकालय को बढ़ावा देने के लिए बने स्वामी विवेकानंद पुस्तकालय निधि में एक हजार रुपये का योगदान भी दिया। इसके बाद उन्होंने बीआरसी का निरीक्षण किया वहाँ भी प्रशिक्षण हाल की साज सज्जा व फिर मरम्मत कराकर बन रहे अत्याधुनिक शौचालय की तारीफ की। अंत में लगभग 1.40 पर बीएसए प्राथमिक विद्यालय बथुआवर पहुंचे जहाँ उन्होंने मोहल्ला क्लास की प्रगति भौतिक परिवेश किचन, शौचालय, मल्टी टैप व मिशन प्रेरणा पर किये गए प्रयास के लिए प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह व उनके स्टाफ की जमकर तारीफ की। उन्होंने प्रधानाध्यापिका द्वारा विद्यालय के प्रति व्यक्तिगत प्रयास के लिए भी तारीफ किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent