जौनपुर। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये। जिसके बाद जिला अस्पताल पूरी तरह से सील कर दिया गया है। अब इमरजेंसी, ओपीडी की सेवाएं भी बंद कर दी गयी है। मंगलवार को एक्सरे कराने और रिपोर्ट लेने पहुंचे सैकड़ों लोगों को वापस जाना पड़ा।
सीएमएस डॉ. अनिल शर्मा ने बताया कि उक्त चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिसके बाद जिला अस्पताल पूरी तरह से सील कर दिया गया है। नगर पालिका, दमकल की टीमें लगाकर पूरे अस्पताल को सेनेटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है।