यूनिसेम प्रीमियर लीग 2025 का ब्लॉक प्रमुख ने किया शुभारम्भ
खेल भावना के साथ खेले खेल: पीयूष
तेजस टूडे ब्यूरो
सन्दीप पाण्डेय
रायबरेली। यूनिसेम सीमेंट द्वारा प्रायोजित एवं श्री शारदा सिंह क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित अंडर 16 यूनिसेम प्रीमियर लीग 2025 का शुभारंभ पंडित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हरचंदपुर के ब्लॉक प्रमुख ठाकुर पीयूष प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस लीग का उद्घाटन मुकाबला सनी स्पोर्ट्स व बेस्ट वैल्यू मार्ट के बीच खेला गया जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कार्तिकेय के 48 रनों की बदौलत 204 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में बेस्ट वैल्यू मार्ट निर्धारित ओवरों में 180 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह खेले गए पहले मैच में सनी स्पोर्ट्स ने 24 रनों से जीत दर्ज की। इससे पहले मुख्य अतिथि ठाकुर पीयूष प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें प्रतियोगिता को प्रतिस्पर्धा से खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विक्रम सिंह, मोहम्मद अयाज, सूर्यभान सिंह, मुन्ना चौहान, चंद्रभान सिंह, दीपेंद्र सिंह, अनुज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अनुष्ठान सिंह, अभय सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में खेलप्रेमी मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।