जगदीशपुर माते श्री आवास पर जरूरतमन्दों को वितरित हुआ कम्बल
असहायों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य: सोनू यज्ञसैनी
तेजस टूडे ब्यूरो
राघवेन्द्र पाण्डेय
जगदीशपुर, अमेठी। हर वर्ष की भातिं इस वर्ष भी समाजसेवी सोनू यज्ञसैनी जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने नव वर्ष के आगमन पर अपने निज निवास माते श्री जगदीशपुर में ठंड से बचाव के लिए बुजुर्गों, माताओं व जरुरतमंद लोगों को कम्बल व शाल बांटकर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया। नव वर्ष की शुरुवात की सोनू यज्ञसैनी ने कहा कि नर सेवा नारायण ही सेवा होती है। इस अवसर पर राम किशोर यज्ञसैनी, मुन्ना त्रिवेदी, रजत मिश्रा, नेवल किशोर, यज्ञसेनी, दीपक मौर्या, विजय कौशल, चुनमून तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a