भाकियू टिकैत ने खण्ड विकास अधिकारी सहार को सौंपा ज्ञापन
तेजस टूडे ब्यूरो
गुरूदीप सिंह
बिधूना, औरैया। भारतीय किसान यूनियन टिकट द्वारा खंड विकास अधिकारी शहर को 5 सूत्रीय ज्ञापन सौभाग्य जिसमें समस्त क्षेत्र की किसान बंधुओं की समस्याएं थीं। प्रमुख समस्याएं आवारा जानवरों से रात दिन परेशान किसान इलाहाबाद से मैनपुरी तक विद्युत हाई टेंशन लाइन निकलने से किसानों की जमीन और फसलों का नुकसान हुआ। उसका मुआवजा सरकार ने अभी तक नहीं मिला। सरकार मुआवजा तय करें। सिंहपुरवा मन की तरफ 2000 एकड़ जमीन की सिंचाई के लिए किसने को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। सरकार उसको पूरा करवाए, माइनर असू के कन्हैया पूर्वा के पास साइफन में मिट्टी भराव के कारण पानी की निकासी न होने से जरूरतमंद सैकड़ों किसने की जमीन जल मंग्न, जल जीवन मिशन द्वारा पाइपलाइन बिछाई गई जिस गांव के रास्ते खुदाई कर अधूरे छोड़ दिए गए इन रास्तों को सही करवाया जाय जिससे आम जनता को परेशानी ना हो। अवगत कराना है कि किसानों की इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन टिकैत धरना करने पर विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस अवसर पर जितेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, अनुरुद्ध प्रताप सिंह तहसील अध्यक्ष, मनीष सिंह, प्रेम नारायण, अमर सिंह, राज किशोर, रमाकांत, श्याम सुंदर, हरिशंकर, सौरभ सिंह, संतोष कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।