जितेन्द्र चौधरी लंका, वाराणसी। बीएचयू सर सुंदर लाल अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ वर्करों ने कार्य बहिष्कार कर चिकित्सा अधीक्षक का घेराव किया। नर्सिंग स्टाफ का आरोप है कि बिना प्रशिक्षण दिए ही हम लोगों से कोरोना के संदिग्ध मरीजों की नमूना लेने को कहा जा रहा है जबकि इस कार्य के लिए रेजिडेंट डाक्टरों को आगे आना चाहिए। लॉक डाउन होने की वजह और बनारस में भी कोरोना संदिग्ध मिलने से सभी नर्सिंग स्टाफ दहशत में है। नर्सिंग कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि अस्पताल में कोरोना मरीजों की जांच के लिए नर्सिंग स्टाफ के लिए कोई किट का इंतजाम नहीं है।