तेजस टूडे ब्यूरो
शुभांशू जायसवाल
जौनपुर। छठ महापर्व पर घाटों की बेहतर साफ सफाई के लिए भोजपुरी विकास मंच द्वारा सफाई मित्रों का माल्यार्पण करके और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अजय श्रीवास्तव (रिटायर्ड जिला जज) पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र वीर विक्रम बहादुर सिंह समेत आयोजकों ने नगर पालिका परिषद जौनपुर में तैनात सफाई निरीक्षक अनिल यादव, सफाई सुपरवाइजर मोहम्मद शाहिद, सफाईमित्र मोहम्मद राशिद, महिला सफाईमित्र सबीना का माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। समाज के अन्तिम व्यक्ति को सम्मान दिया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।