सड़क निर्माण की मांग को लेकर भीम आर्मी ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन, सड़क निर्माण की उठाई मांग
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। सड़क निर्माण की मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गौतम के नेतृत्व में महेन्द्र प्रधान जिला प्रभारी, पुनीत राज पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भीम आर्मी, अजय पाल सिंह विधानसभा उरई, किरन चौधरी जिला प्रभारी, संगीता, लोकेन्द्र सिंह सहित सैकडों की संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे। जिन्होंने सड़क निर्माण की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन भेंट करते हुए बताया कि ग्राम ईश्वरी तहसील कोंच के सभी ग्रामीण रहने वाले हैं। ग्राम पंचायत घिलौर के अंर्तगत ग्राम ईश्वरी से ग्राम कुसमरा तक का जो लगभग तीन किलो मीटर की सड़क है। उस पर सभी ग्रामवासियों का आवागमन होता है। इस प्रमुख सड़क मार्ग की हालत बरसात के दिनों जर्जर हालत में पहुंच जाती है जिसके पास से नहर भी निकली है जिसकी बजह से सड़क में पानी भरा रहता है जिसके कारण ग्रामीणों को आने जाने परेशानी का सामना करना पड़ता है। आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार गौतम ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपते हुए सड़क निर्माण करवाये जाने की मांग उठाई है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।