तेजस टूडे ब्यूरो
संदीप सिंह
प्रतापगढ़। मान्धाता भावलपुर गांव मे मां गायत्री के तीसरी स्थापन दिवस पर माता गायत्री के कृपा से चौथी बार विशाल भंडारा का आयोजन हुआ जहां कई गांव के भक्त पहुंचकर प्रसाद को ग्रहण किया। मां गायत्री के पुजारी कौशलेश सिंह ने मां गायत्री की पूजा अर्चना किया।इसके बाद भंडारे का शुभारंभ किया। आचार्य श्याम शंकार ने पूजा—अर्चना कराया। इस अवसर पर आचार्य अभिनव पांडेय, इं. मनीष मिश्रा, संगीत आचार्य तेज बहादुर सिंह, जिला पंचायत सदस्य हनुमान पटेल, भावलपुर पूर्व प्रधान अरूण सिंह, राजू जी, तीर्थराज तिवारी उर्फ छब्बू महाराज, आदित्य सिंह, राका तिवारी, सुशील सिंह, दीपक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।