Advertisement

एक शाम अवलिया बाबा के नाम भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन

एक शाम अवलिया बाबा के नाम भजन संध्या का हुआ भव्य आयोजन

गुड्डन जायसवाल
खागा, फतेहपुर। हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के सुअवसर पर तहसील क्षेत्र के खखरेरु परवेजपुर गांव में अवलेश्वर धाम अवलिया बाबा के नाम से मशहूर कार्यक्रम का एक शाम अवलिया बाबा के नाम संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लुकमान खान अढ़ईया रहे।

आयोजन का शुभारंभ श्री राधारमण मंडल वृंदावन धाम गायक भैया माखन राधारमण वाले द्वारा भक्ति के स्वर एवं मधुर संगीत के साथ किया गया। आयोजन के विशेष निवेदक गुरुजी ने अवलेश्वर धाम अवलिया बाबा की संपूर्ण जानकारी भी बताई कहा तपोस्थली में एक महान तपस्वी रहते थे उन महान संत का नाम श्री श्री 1008 अवलिया बाबा था इस पवित्र मंदिर का निर्माण आज से 500 वर्ष पूर्व हुवा था। उन्होंने बताया की मंदिर के कोई लिखित प्रमाण नहीं हैं देवाधिदेव महादेव का मंदिर ग्राम परवेजपुर से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हैं। पश्चिम दिशा में स्थित मंदिर के दक्षिण दिशा में पवित्र माँ कालिंदी यमुना नदी बह रही है।

पूर्वजों के माध्यम से इस स्थान की महिमा एवं संत जी की महिमा अवलिया बाबा के रूप में जानी जाती है। इस कारण लोगों की आस्था बनी हुई हैं। हर वर्ष इस स्थान पर मेले का आयोजन एवं मंदिर में भजन कीर्तन कराई जाती हैं। जहाँ क्षेत्रीय लोगों का तांता लगा रहता है। आयोजक जय शिव संघ की तरफ से जिला पंचायत सदस्य हिमांशु त्रिपाठी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लुकमान खान, सहित धाता एवं खखरेरू के क्षेत्रीय पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अवलिया बाबा मंदिर पर मध्य प्रदेश सागर से आए हुए कमेटी के समस्त सदस्यों सहित सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय जनता मौजूद रहीं। जहाँ मंदिर की चौखट पर माथा टेकते हुए वृंदावन धाम गायक भैया माखन राधारमण के मधुर संगीत व भक्ति गायकी का भरपूर आनंद लिया गया।3

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent