शिव मन्दिर में भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ, निकाली गई भव्य कलश यात्रा
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
जसपुरा, बांदा। स्थानीय कस्बा स्थित शिव मंदिर (ब्रह्म देव) में शनिवार को भागवत कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ किया गया। रामविशाल बाबा जी के नेतृत्व में निकली यह यात्रा शिवमंदिर से शुरू होकर कस्बा तिराहा, ज्योति माता मंदिर, पुराने बसस्टैंड सहित पूरे कस्बे में भ्रमण कर शिव मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश रखकर भक्तिमय माहौल में शामिल हुईं। बैंड-बाजे और जयकारों के साथ निकली इस यात्रा ने पूरे कस्बे को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। कथा का होगा सात दिवसीय आयोजन कलश यात्रा के बाद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसमें कथावाचक द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन किया जाएगा। सात दिवसीय कथा में प्रतिदिन भजन-कीर्तन और प्रवचन होंगे। आयोजन समिति ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा में शामिल होने की अपील की है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।