तेजस टूडे ब्यूरो
जितेन्द्र सिंह चौधरी/अतुल राय
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के बाबतपुर-वाराणसी मार्ग पर सातोमहुआ कट के पास एक अल्टो कार को बचाने में भदोही सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई। घटना की सूचना पर हरहुआ पुलिस और थानाध्यक्ष बड़ागाँव अजय पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंचे।थानाध्यक्ष ने बताया कि सुबह लगभग पौने 10 बजे भदोही भाजपा सांसद विनोद बिंद का काफिला लखनऊ से बनारस जा रहा था। जैसे ही सांसद का काफिला सातोमहुआ के सामने पहुंचा वहीं यू टर्न लेने के लिये एक आल्टो कार घूम रही थी जिससे सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी टकरा गई। दुर्घटना में सांसद की फार्च्यूनर गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। संयोग अच्छा रहा कि स्पीड कम होने से कही उन्हें कोई चोट नही आई। दुर्घटना के थोड़ी देर बाद अन्य गाड़ी से उनका काफिला बनारस के लिये रवाना हो गया। वही दुर्घटना के बाद आल्टो सवार गाड़ी लेकर तेज़ गति से बाबतपुर की तरफ निकल गया। दुर्घटनाग्रस्त फार्च्यूनर को घटनास्थल से हरहुआ पुलिस गैरेज में भेजवा दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।