न्यूज पोर्टल संचालित हो जायें सावधान
बिना पंजीकरण न्यूज पोर्टल चलाने वालों के खिलाफ होगी कार्यवाही: डीएम
सहारनपुर (पीएमए)। जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों को जनहित के समाचारों को भी समाचार पत्रों में स्थान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों में महत्वपूर्ण और प्रेरणायुक्त समाचारों के प्रकाशन से समाज में एक बेहतर संदेश जाता है। उन्होंने कहा कि बिना पंजीकरण के न्यूज पोर्टल चलाने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेंगी। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहनों की चैकिंग के दौरान प्रेस लिखें वाहनों की भी जांच की जाएं।

डीएम अखिलेश सिंह ने आज यहां कलैक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के कल्याणार्थ बनी जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में अध्यक्षीय भाषण के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण कराया जायेंगा। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना को निर्देश दिए कि सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सूची सभी विभागाध्यक्ष और ए.आर.एम. परिवहन निगम को आवश्यक रूप से उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परिवहन निगम की बसों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली सुविधा के सम्बन्ध में सभी परिचालकों को अवगत करा दिया जाएं। उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल प्लाजा पर आने-जाने की निःशुल्क सुविधा दिलाये जाने की मांग पर वार्ता कर समुचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 एस.चनप्पा ने कहा कि प्रेस लिखे वाहनों की भी सघन जांच कराई जायेंगी। जिससे वास्तविक पत्रकारों की पहचान हो सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस से सम्बंधी पत्रकारों की जो भी समस्याएं है उसका समयबद्ध निस्तारण कराया जायेंगा। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरी तरह सजग है किसी भी व्यक्ति का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेंगा। बैठक में प्रेस क्लब स्थापित कराने के लिए भूमि उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेंगा। उन्होंने सहायक निदेशक सूचना को निर्देश दिए कि उपाध्यक्ष सहारनपुर विकास प्राधिकरण और नगर आयुक्त नगर निगम से भूमि की उपलब्धता के लिए जानकारी करा लें। बैठक में सहायक निदेशक सूचना अवधेश कुमार, जिला स्तरीय स्थायी समिति के सदस्य सुकेश शर्मा, श्रीमती प्रतिभा यादव, अजीत शर्मा तथा विशेष आमंत्रित सदस्य आलोक तनेजा शामिल रहे।