पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे पति-पत्नी के लिये बुरी खबर

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे पति-पत्नी के लिये बुरी खबर

तेजस टूडे सं.
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे पति-पत्नी के लिए बुरी खबर है। दंपत्ति में से केवल एक ही योजना हेतु पात्र होगा। वहीं योजना से लाभान्वित हो रहे दंपत्ति (पति व पत्नी) में से एक को सम्मान निधि वापस करनी होगी। मालूम हो की पीएम किसान सम्मान निधि के जिले में 543332 लाभार्थी हैं। वहीं महराजगंज तहसील क्षेत्र में 93825 लाभार्थी योजना का लाभ ले रहे हैं जिसमें विभागीय सत्यापन में जिले के 11827 दंपत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं।
वहीं महराजगंज तहसील क्षेत्र की बात करें तो करीब 2062 दंपत्ति योजना से जुड़े हैं। गौरतलब है कि कृषि प्रधान देश होने की वजह से भारत सरकार ने किसानों को आर्थिक लाभ देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 24 फरवरी 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में 2 हजार रुपए की पहली किश्त भेजकर योजना का शुभारंभ किया था। 2-2 हजार रुपए की वर्ष में तीन किश्तें कुल 6 हजार रुपए किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है। अभी तक 19 किश्तें जारी हुई हैं जो किसान शुरू से योजना का लाभ ले रहा है अब तक उसे 38 हजार रुपए योजना के माध्यम से मिल चुके हैं।
उपनिदेशक कृषि विनोद शर्मा ने बताया कि विभागीय नियमानुसार पति-पत्नी में केवल एक को ही योजना का लाभ मिलना चाहिए। जिले में कुल 11827 दंपत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाभ लेने वाले दंपत्तियों को विभाग द्वारा नोटिस जारी कर पति-पत्नी में से किसी एक से योजना की धनराशि की वसूली की जायेगी।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Previous articleतौली ग्रामसभा में होगी बैलगाड़ी दौड़ प्रतियोगिता
Next articleएआरटीओ प्रवर्तन ने ओवर लोडिंग व डग्गामार वाहनों पर चलाया चेकिंग अभियान