अयोध्या पुलिस ने लूट के माल के साथ 5 को किया गिरफ्तार

अयोध्या पुलिस ने लूट के माल के साथ 5 को किया गिरफ्तार

राकेश
नालंदा (बिहार)। पुलिस ने मनरेगा कर्मी के घर हुए लूट की घटना को 72 घंटे के अंदर सुलझा लिया। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने सोमवार को एसडीपीओ कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी।

डीएसपी ने बताया कि दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर मोहल्ले में 29 दिसम्बर की सुबह 7:30 बजे एक घर में दूध देने के बहाने अपराध कर्मी गेट के दरवाजा खोल कर घुस गए एवं महिला को बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया एवं लूटपाट की घटना कारित करते हुए लगभग ढाई लाख रुपए कैश, जेवरात सहित 20 लाख के सामान को लूट कर फरार हो गया। इस संदर्भ में वादी द्वारा अज्ञात अपराध कर्मियों के विरुद्ध आवेदन दिया गया। दिनदहाड़े दीपनगर थाना क्षेत्र में घटित इस घटना को पुलिस अधीक्षक महोदय नालंदा के द्वारा काफी गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष दीपनगर के अलावे जिला आसूचना इकाई के पुलिसकर्मी शामिल थे। घटना की सूचना मिलते ही आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं त्वरित गति से अनुसंधान प्रारंभ की गई टीम के द्वारा अनुसंधान में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना घटित होने के 72 घंटे के अंदर इस कांड का सफल उद्भेदन कर लिया गया।

तथा घटना में शामिल 5 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करते हुए। लूटे गए जेवरात एवं अन्य सामानों बरामद कर लिया गया। अभियुक्तों से गहराई से पूछताछ की जा रही है। इस घटना में शामिल अन्य अभियुक्त की पहचान की गई है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है। डीएसपी ने बताया कि राजू कुमार उर्फ बम भोला इस कांड का मास्टरमाइंड है। कई दिनों तक उसने रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया। महिला हर सुबह दूध लेने के लिए दरवाजा खोलती थी।

उसी वक्त इन लोगों ने घटना को अंजाम दिया। दीपनगर थाना क्षेत्र के विजवनपर गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र राम का पुत्र राजू कुमार उर्फ सुमित कुमार, राम प्रकाश राम का पुत्र सागर कुमार, शिव लाल यादव का पुत्र गणेश कुमार, विनोद साव का पुत्र अशोक कुमार, एवं बेन थाना क्षेत्र के दायाबीघा गांव निवासी संजय कुमार महतो का पुत्र मनीष कुमार शामिल हैं। 77 हजार रुपए लूटा हुआ नगद, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल, सोने-चांदी का लूटा गया जेवरात, लुटा गया घड़ी, दो बैग, वाईफाई तथा अन्य सामान। सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी के अलावे, थानाध्यक्ष सुनील जायसवाल, दारोगा राहुल कुमार एवं दीपनगर थाना तथा जिला आसूचना इकाई के अन्य अधिकारी एवं कर्मीगण।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent