तेजस टूडे ब्यूरो
शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट। कहते हैं हुनर किसी उम्र की मोहताज नहीं होती है। जी हां, ऐसा ही कर दिखाया है नगर के किंग्सन इंग्लिश स्कूल के बचपन प्ले ग्रुप में पढ़ने वाले नर्सरी के 5 वर्षीय छोटे से छात्र अयांश सोनकर ने जिसने मॉडल के रूप में चित्रकूट धाम का एक ऐसा दृश्य पेश किया जिसमें मुख्यालय के धनुष चौराहा का हूबहू चित्रण किया गया है। दरअसल किंग्सन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 11 और 12 नवंबर को एक क्राफ्ट और विज्ञान की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं ने अपने प्रोजेक्ट बनाकर स्कूल प्रशासन को सौंपे हैं। इसमें एक प्रोजेक्ट अयांश सोनकर का है जिसकी स्कूल प्रशासन ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया में भी जमकर तारीफ की जा रही है। 5 वर्षीय अयांश सोनकर पुत्र अखिलेश सोनकर नर्सरी का छात्र है जिसने अपने हुनर से अपने प्रोजेक्ट में चित्रकूट जनपद के धनुष चौराहे का हूबहू चित्रण किया है। इस प्रोजेक्ट में अयांश ने धनुष चौराहे की खूबसूरती दिखाते हुए चित्रकूट धाम के मंदिर, अस्पताल सहित यहां की खूबसूरती को प्रस्तुत किया है। साथ ही सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों के बारे में भी जागरूक किया है। इतनी कम उम्र में चित्रकूट धाम की ऐसी सुंदरता को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से दिखाकर अयांश ने सभी को तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया है। अयांश सोनकर के इस प्रोजेक्ट को देखकर स्कूल प्रशासन तो तारीफ कर ही रहा है। वहीं सोशल मीडिया में भी बच्चे की हुनर की जमकर तारीफ की जा रही है। स्कूल के प्रबंधक मिनहाज आलम खान और स्कूल के अध्यापकों ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की है।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।