दुकान पर बैठे मासूमों पर हमला, चार नामजद
तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
संत कबीर नगर। महुली थाना क्षेत्र के काली जगदीश पुर बाज़ार में एक दुकान पर बैठे 3 बच्चों को पीट दिया गया। विरोध करने पर बच्चों के अभिभावक पर भी लाठी—डंडे से हमला कर घायल कर दिया। घटना की लिखित शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज अभियुक्तों को सरगर्मी से तलाश रही है। मालूम हो कि जनपद गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम सोपरा निवासी सुनील मिश्र पुत्र बालकेश मिश्र, भाई रमेश मिश्र पुत्र रामकेश मिश्र बृहस्पतिवार को काली जगदीशपुर स्थित एक दुकान में अपने 3 छोटे बच्चों को बैठाकर दोनों बाज़ार चले गए। इसी दौरान एक युवक ने बच्चों को बेंच से उतारने की कोशिश किया। विरोध करने पर बच्चों को मार-पीट दिया। बच्चों की चीख पर पिता सुनील मिश्र अपने चचेरे भाई रमेश मिश्र के साथ दुकान पर पहूंचे और मारने पीटने का विरोध किया तभी हमलावार ने उन्हें भी अपने तीन अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर लाठी डंडे से मारकर लहुलुहान कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने हरेन्द्र पुत्र परदेशी, गोल्टू पुत्र हरेंद्र, फ्लीट पुत्र हरेंद्र, सेवरहा पत्नी हरेंद्र के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने बताया कि शीघ्र ही नामजद अभियुक्तों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।