बन्द हो बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार: हलवासिया

बन्द हो बांग्लादेशी हिन्दुओं पर अत्याचार: हलवासिया

तेजस टूडे ब्यूरो
अजय जायसवाल/शुभम जायसवाल
लखनऊ। महानगर अध्यक्ष दीपू जायसवाल सहित सैकड़ों वैश्य समाज के लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और मानवाधिकार उल्लंघन के खिलाफ रविवार को लखनऊ के बांसमंडी स्थित पुराना इस्कॉन मंदिर में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन-उत्तर प्रदेश द्वारा प्रार्थना सभा एवं प्रदर्शन किया गया। प्रार्थना सभा में सभी मृतकों की आत्मा की शांति हेतु प्रदेश अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश भाजपा (संगठन) आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर एस हलवासिया के नेतृत्व में वैश्य समाज के लोगों ने भजन कीर्तन किया और केंद्र सरकार से इन नृशंस हत्याओं, हमलों व अमानवीय अत्याचारों को हमेशा के लिए रोकने और बांग्लादेश में उनकी पूर्ण सुरक्षा की मांग किया।
प्रार्थना सभा व प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री हलवासिया ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या हो रही है और उनकी महिलाओं, बहन-बेटियों के साथ अमानवीय अत्याचार हो रहा है। उनकी संपत्तियों, मकानों-दुकानों को लूटा जा रहा है और मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, यह एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है, ताकि पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश में भी जिहादी ताकतों को बढ़ावा देते हुए हिन्दू आबादी को खत्म किया जा सके। याद कीजिए 1947 में जब भारत का विभाजन हुआ, नवसृजित पाकिस्तान बना, लेकिन जबरिया धर्मांतरण और उत्पीड़न के कारण पड़ोसी देश में हिंदुओं की आबादी आज 20 प्रतिशत से घटकर 1.6 प्रतिशत रह गई है। वैसा ही बांग्लादेश में भी हो रहा है। अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन-यूपी बांग्लादेश के हिन्दुओं के साथ सहानभूतिपूर्वक खड़ा है और उनके ऊपर हो रहे अत्याचार रोकने के लिए भारत की महामाहिम राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से अविलम्ब हस्तक्षेप की अपील करता है।
संगठन के प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरि ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपना अतीत देखना चाहिए, आज बांग्लादेश में जो पाकिस्तान परस्ती फैल रही है, उसी पाकिस्तान ने बांग्लादेश की अस्मिता लूटने का व बांग्लादेशियों पर अत्याचार करने का काम किया था। तब भारत ही एक ऐसा राष्ट्र था जो वहां पर रहने वाले लोगों की अस्मिता का ख्याल रखते हुए पाकिस्तान के जुल्मों से बांग्लादेश को मुक्त कराया था। आज वही देश वहीं पर रहने वाले हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार कर रहा है। मैं केंद्र सरकार से इस प्रार्थना सभा व प्रदर्शन के माध्यम से यह मांग करता हूं कि बांग्लादेश में हिंदू और उनकी महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न अत्याचार पूर्ण रूप से बंद किया जाए, उनकी संपत्ति की सुरक्षा व्यवस्था की जाए। संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री अमित गुप्ता ने कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार सोची समझी साजिश है।
वैश्य समाज दुनिया को यह संदेश देना चाहता है कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हो रहे अत्याचार अब असहनीय हैं। यह केवल उनका मामला नहीं है, बल्कि पूरे हिंदू समाज का दर्द है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन यूपी, महिला संभाग की प्रदेश अध्यक्षा शिवानी मातनहेलिया व संचालन दीपू जायसवाल ने किया। इस अवसर पर शिवम बरनवाल, प्रमोद अग्रहरी, रूपाली गुप्ता, डॉ. डी.सी. गुप्ता, रोशनी अग्रवाल, अनुपमा अग्रहरि, आकाश दीप गुप्ता, रमेश चंद्र गुप्ता, उमेश चंद्र, आनंद गुप्ता, राजकुमार केसरवानी, संजय दयाल वैश्य, गिरिजेश जायसवाल, रीश केसरवानी, तेजू जायसवाल, अमित गुप्ता, मनोज अग्रवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent