एएसपी ने डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने के लिये पुलिसकर्मियों को वितरित किया टैबलेट व स्मार्टफोन
तेजस टूडे सं.
शरद अवस्थी
रायबरेली। रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ने नए कानून को लेकर साक्ष्य एकत्रित करने के लिए व लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए डीजी कार्यालय से भेजे गए विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को थानों में तैनात पुलिसकर्मियों को वितरित किया गया है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डा. यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने हेतु डीजी कार्यालय से मिले टैबलेट, स्मार्टफोन सहित अन्य उपकरणों को पुलिसकर्मियों में वितरित किया है। अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने बताया कि डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा आधुनिकीकरण व 1 जुलाई 2024 से नए कानून के तहत डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने के उद्देश्य से कुल 41 टेबलेट, 408 स्मार्टफोन, 11 प्रिंटर, 220 पेनड्राइव, 22 हार्ड डिस्क, 1320 ए 4 बंडल पेपर तथा 11 फॉरेंसिक किट का वितरण किया गया है। इन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के माध्यम से हो रही घटनाओं पर साक्ष्य एकत्रित करके त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।