बक्सर, बिहार। जायसवाल क्लब जिला युवा उपाध्यक्ष बंटी उर्फ आशीष जायसवाल तुरहा टोली द्वारा एक डिलीवरी महिला को रक्तदान कर जान बचाई, इसलिए जायसवाल क्लब टीम को बधाई। जिसमें नगर अध्यक्ष मुन्ना जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष भोला जायसवाल, नगर महिला अध्यक्ष शिल्पी जायसवाल, नगर महासचिव ममता जायसवाल, जिला महासचिव रागिनी जायसवाल और बिहार प्रदेश प्रभारी गोविन्द जायसवाल और दो भाइयों ने सहयोग के लिए कहा, सतीश पांडेय, चंदन शर्मा ने भी रक्तदान के लिए उनको भी बधाई। इसमें व्यास शर्मा जी और दिनेश जी की बहुत अच्छा योगदान रहा।