बिना हेलमेट व सीट बेल्ट चालकों पर एआरटीओ ने चलाया अभियान
बिना हेलमेट व सीट बेल्ट चालकों पर एआरटीओ ने चलाया अभियान
तेजस टूडे ब्यूरो
रविन्द्र कुमार
उरई, जालौन। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आज सुरेश कुमार, वरिष्ठ-सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशा./प्रर्व.), राजेश कुमार सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल व विनय कुमार पाण्डेय, यात्रीकर/मालकर अधिकारी द्वारा अपने प्रवर्तन स्टाफ के सहयोग से बिना हेलमेट के वाहन का संचालन करने, बिना सीट-बेल्ट के वाहन का संचालन करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने, अनाधिकृत संचालन करने वालों विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया।
अभियान में समस्त चालकों व आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरुक किया गया तथा हेलमेट व सीट-बेल्ट एवम् वाहन के समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी तथा वाहन चलाते समय स्टंटबाजी न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, तेज रफ्तार से वाहन न चलाने, गलत ढंग से ओवरटेक न करने, राँग साइड वाहन न चलाये जाने हेतु एवम् समस्त वैध प्रपत्रों सहित वाहन का संचालन करने की सलाह दी गयी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।






