Advertisement

गोरखनाथ मंदिर में बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार

गोरखनाथ मंदिर में बम की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार

अजय जायसवाल
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर को बम से उड़ाने की 112 नंबर पर सूचना देकर दहशत फैलाकर अफरा-तफरी मचाने वाला पुलिस गिरफ्त में। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा धर्मशाला के पास डांट फटकार लगाया था जिसके वजह से पुलिस को परेशान करने के लिए हमारे द्वारा 112 नंबर पर सूचना दिया गया कि चार व्यक्ति जो गोरखनाथ मंदिर को उड़ाने जा रहे हैं कि सूचना दी थी।पुलिस विभाग को परेशान करने के लिए फर्जी सूचना 112 नंबर पर हमारे द्वारा दिया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त कुर्बान अली पुत्र मो. रहीम अली निवासी उपरौल उर्फ धर्मपुर धरम जनपद वैशाली बिहार के कब्जे से फर्जी डी0एल0, एक मोबाइल व बम की फर्जी सूचना देने की रिकार्डिंग के कार्मल रोड मालकिन होटल गली के पास से गिरफ्तार किया गया थाना कैंट पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर में बम की सूचना जरिये कन्ट्रोल रुम 112 को प्राप्त हुई। समस्त अधिकारीगण को इस बात की सुचना प्राप्त हुआ।

सूचना प्राप्त होते ही सर्विलांश के माध्यम से उक्त नम्बर की लोकेशन प्राप्त करके जाँच किया गया तो फोन आफ हो गया था। उक्त व्यक्ति द्वारा अपना मोबाइल कुर्बान अली पुत्र मो. रहीम अली निवासी उपरौल उर्फ धर्मपुर धरम जनपद वैशाली बिहार तथा लोकल पता फ्लैट नंबर 3 गोलघर गोरखपुर का दिया था गोलघर में जांच किया गया तो उसके सम्बन्ध में किसी ने भी नहीं बताया और उक्त पता भी किसी ने नहीं बताया जिसे मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया तो उपरोक्तस के पास से फर्जी डीएल जो गोरखपुर द्वारा ही बना एंव ओरिजनल आधार कार्ड मिला।

फर्जी डीएल का उपयोग लोकल पता के लिए किया था जिसमें कुर्बान अली पुत्र मो. रहीम अली निवासी फ्लैट नंबर 3 गोलघर गोरखपुर का लिखा था पूछताछ में इसने बताया कि में बिहार उपरौल उर्फ धर्मपुर धरम जनपद वैशाली का रहने वाला हूँ। मेरे पिता जी यही धर्मशाला पर ब्रेड की फैक्ट्री गुड्डे में काम करते हैं। मैं करीब 10-12 साल से वहीं उन्ही के साथ रहता हूँ तथा इन्डस्ट्रीयल एरिया में रेशम विभाग के पास लक्ष्मी बेकरी के यहा माल पहुंचाने का काम करता हूँ। मैंने अपनी शादी कबाड़ बीनने वाले बंगाल की लड़की आसमा से किया है। मेरे दो बच्चे हैं।

मेरी पत्नी पैसे के लिए परेशान करती है। मुझे हमेशा टार्चर करती है, इसलिए मैं मानसिक रुप से परेशान था। मैं अपना माल एक जनवरी को पहुँचाने ले जा रहा था तभी धर्मशाला के पास एक आरक्षी ने मुझे ट्रैफीक नियम का उलंघन कर देने के लिए मुझे डाटा था। तब मैं पुलिस को परेशान करने की नियत से 112 नम्बर पर शमशाद बनकर सूचना दिया कि चार लोग केक के डब्बे में बम लेकर गोरखनाथ मंदिर के अंदर मेन गेट से प्रवेश कर गये है जो काले कपड़े में बड़े बड़े बाल रखे हैं। सूचना दिया जब मुझे और फोन आने लगा तो मैंने अपना फोन बन्द कर लिया था। बाद में पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति के मोबाइल की रिकार्डिंग चेक किया गया तो 112 नम्बर की वार्ता की रिकार्डिंग प्राप्त हुई। गिरफ्तार करने वालों में कैंट थाना प्रभारी शशि भूषण राय व उनकी टीम सम्मिलित रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent