तालाब में दो लाइसेंसी नौकाओं की व्यवस्था की जाय: डीएम
तेजस टूडे ब्यूरो
अमित त्रिवेदी
हरदोई। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बेलाताली तालाब का निरीक्षण किया जहां उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी टड़ियावां व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि तालाब की मछलियों को निकालकर नीलामी करायी जाय। नीलामी समिति के माध्यम से करायी जाय। सामने 10 फ़ीट ऊंचे खम्भों के साथ तालाब की फेंसिंग करायी। तालाब की साफ सफाई करायी जाय। दो प्रवेश द्वार बनाये जायं। इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाये। तालाब की पक्की बाउंड्री करायी जाये। तालाब में दो स्थानों पर सीढियां बनवाई जाएं। बाउंड्री का कार्य हो जाने के बाद गार्ड की तैनाती की जाये। तालाब में दो लाइसेंसी नौकाओं की व्यवस्था की जाये। तालाब परिसर में 4 हाई मास्ट लाइटें लगवायी जायं। बैठने के लिए बेंच आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जाय। तालाब के चारों ओर एक अच्छा पाथ वे बनवाया जाय। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी इस सम्बन्ध में संवाद किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, उपजिलाधिकारी सदर सुशील मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, बीडीओ टड़ियावां सुभाष चन्द्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a