तेजस टूडे ब्यूरो
प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। महुली थाना के स्थानीय कस्बा निवासी राजू पुत्र जोखन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर हमलावरों पर कार्रवाई की मांग किया। दिये गये शिकायती पत्र में पीड़ित ने लिखा कि उनके गांव के ही कुछ लोग पुरानी रंजिश को लेकर शनिवार को सुबह 9 बजे उसके घर पर चढ़कर मारपीट कर लहूलुहान कर दिए थे। प्राथमिक उपचार के बाद जब वह थाने पर पहुंचे तो पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया। उनके ऊपर दूसरे पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हम पीड़ितों को मुल्जिम बना दिया। अब जान-माल की धमकी दे रहे हैं जिससे प्रार्थी व प्रार्थी के परिजन दहशत जदा हैं। दूसरे पक्ष से घायल जितेन्द्र पुत्र सुरेश ने शनिवार को ही महुली पुलिस को शिकायती पत्र देकर गांव के ही राजू और उनके समर्थकों द्वारा महुली नाथनगर रोड पर पेट्रोल पंप उस समय घेरकर मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। जब वह घर से नाथनगर सिंघाड़ा खरीदने जा रहा था। जितेन्द्र ने बताया कि पुलिस ने गांव के ही राजू आदि चार लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। विपक्षी फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं जिससे उनका भी परिवार न्याय की गुहार लगाया है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष महुली हरेश तिवारी ने बताया कि जितेन्द्र पुत्र सुरेश जो पहले थाने पर आया था। उसके सिर में गंभीर चोटें भी लगी हैं, का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दूसरे पक्ष के तहरीर की सूचना से क्षेत्राधिकारी को अवगत करा दिया गया है। निर्देश मिलते ही उनका भी मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।