अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो चावल निःशुल्क मिलेगाः जिलाधिकारी

जितेन्द्र चौधरी वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह अप्रैल, मई व जून में सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल निःशुल्क मिलेगा। चालू माह अप्रैल में सभी उचित दर दुकानों पर 15 से 26 अप्रैल तक समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर 1 अप्रैल को प्रचलित यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल निःशुल्क वितरित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि कोई दुकानदार किसी राशन कार्डधारक को निःशुल्क चावल वितरित करने से मना करता है अथवा चावल का मूल्य माता है तो उसकी सूचना खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0542-2221939 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 अवश्य दें, ताकि शिकायतकर्ता का तत्काल समाधान कराया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ऐसे उचित दर के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी किया जाएगा।

जितेन्द्र चौधरी
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत माह अप्रैल, मई व जून में सभी अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल निःशुल्क मिलेगा। चालू माह अप्रैल में सभी उचित दर दुकानों पर 15 से 26 अप्रैल तक समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर 1 अप्रैल को प्रचलित यूनिट के अनुसार प्रति यूनिट 5 किलोग्राम चावल निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि यदि कोई दुकानदार किसी राशन कार्डधारक को निःशुल्क चावल वितरित करने से मना करता है अथवा चावल का मूल्य माता है तो उसकी सूचना खाद्य विभाग के टोल फ्री नंबर 1800-1800-150 एवं जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 0542-2221939 अथवा टोल फ्री नंबर 1077 अवश्य दें, ताकि शिकायतकर्ता का तत्काल समाधान कराया जा सके। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि ऐसे उचित दर के दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent