तेजस टूडे सं.
सौरभ सिंह
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सतलपुर गांव में कतिपय लोगों द्वारा नीलगाय काटने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सन्दीप पाण्डेय ने बुधवार को गांव में कतिपय लोगों द्वारा नीलगाय (घड़रोच) काटे जाने की लिखित शिकायत की थी। थानाध्यक्ष अमित सिंह ने चार के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधियम के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। शुक्रवार को पुलिस सूचना पर फरार आरोपित नौशाद धुनिया निवासी पिपरा मड़ियाहूं को थाना क्षेत्र के झिममलगंज तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।