जेईई मेंस की मुख्य परीक्षा में अंजली ने लहराया परचम
तेजस टूडे सं.
बीबी सिंह
पट्टी, प्रतापगढ़। जिले के विकास खंड मंगरौरा के अंजली पांडेय ने 93% प्रतिशत अंक पाकर लहराया परचम इंजीनियर मे प्रवेश परीक्षा के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई मेंस में नगर पंचायत कोहंडौर निवासी चंद्रशेखर पांडेय उर्फ लल्लू की भतीजी (बेटी) अंजली पांडेय ने 93% एनटीए स्कोर प्राप्त कर प्रतापगढ़ सहित पूरे कोहंडौर नगर पंचायत का मान बढ़ाया है। परीक्षा का परिणाम घोषित होते ही बेटी की सफ़लता पर लल्लू पांडेय को फोन पर और मिलकर शुभचिंतकों और सम्मानित लोगों ने बधाइयां दीं। 93 प्रतिशत अंकों के साथ जेईई मेंस में सफलता हासिल करने वाली अंजली पांडेय का कहना है कि गणित उन्हें शुरू से पसंद है, इसीलिए उन्होंने इंजीनियरिंग चुनी है। रोजाना करीब 5 घंटे की पढ़ाई ने यह सफलता दिलाई। अंजली ने ऑनलाइन क्लास का भी सहयोग लिया है। इसके अलावा अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता—पिता को दिया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।