तेजस टूडे ब्यूरो
अंकित जायसवाल
मुम्बई। मुम्बई में कार्यरत सामाजिक संस्था ‘भूमिहार समाज’ के अध्यक्ष का चुनाव हुआ जहां सर्वसम्मति से अनिल राय भूमिहार समाज के अध्यक्ष चुने गये। संस्थापक एवं अध्यक्ष एड. आरपी सिंह ने बताया कि मालाड पश्चिम एसवी रोड, न्यू एरा टॉकीज सिंग्नल के पास स्थित केडिया चैंबर्स कार्यालय में हुई बैठक में संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी लोगों ने पहले संस्था के विकास और सामाजिक योगदान पर चर्चा किया। इसके बाद भूमिहार समाज, मुंबई के अध्यक्ष पद के लिए अनिल राय का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष राय ने कहा कि आगामी 2 फरवरी को पुन: बैठक आयोजित की जाएगी और बाकी अन्य पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की जायेगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।