शिक्षक की पिटाई से आक्रोशित साथियों ने रामजानकी मार्ग को किया जाम
थाने पर तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग, 2 घण्टे तक जाम रहा रामजानकी मार्ग
प्रमोद गोस्वामी
सन्त कबीर नगर। धनघटा थाना क्षेत्र के सिरसी स्थित श्री सीताराम इंटर कॉलेज के एक सहायक अध्यापक की कुछ शरारती तत्वों ने लाठी—डंडे से पिटाई कर दी जिससे आक्रोशित अध्यापकों ने रामजानकी मार्ग को जाम कर दिया। इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचकर अराजक तत्वों के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया तब शिक्षक थाने जाकर हमलावरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
थाने पर दी गई तहरीर में रामकुमार सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी मलबावर बघौच घाट जिला देवरिया ने लिखा कि वर्तमान में वह श्री सीताराम इंटर कॉलेज सिरसी में अंग्रेजी के सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं। मंगलवार को लगभग 2 बजे विद्यालय से सिरसी चौराहे पर रामजानकी मार्ग के पास पहुंचे ही थे कि पूर्व से लाठी डंडा व असलहों से लैस कुछ लोगों ने उनके ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया। लाठी—डंडे हुए ईट से मार कर उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया। शोर होने पर आस—पास के लोग मौके पर पहुंचकर बीच—बचाव किया। इसकी जानकारी जब विद्यालय पर शिक्षकों को हुई तो वह मौके पर पहुंच गए। शिक्षकों को आता देख हमलावर असलहा लहराते हुए जानमाल की धमकी देकर फरार हो गए। उक्त घटना से विद्यालय के शिक्षक शहमें हुए हैं। इसकी जानकारी जब शिक्षकों को हुई तो वह राम जानकी मार्ग को जाम कर दिए। यह जाम लगभग 2 घंटे तक चला। जब इसकी जानकारी थानाध्यक्ष को हुई तो वह मौके पर पहुंचकर हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए और अविलंब कार्रवाई के लिए कहे। तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षकों की तहरीर मिल गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच कर हमलावरों के ऊपर कारवाई की जाएगी।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।