Advertisement

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की हत्या का खुलासा, मजदूर ने उतारा था मौत के घाट

आंगनवाड़ी सुपरवाइजर की हत्या का खुलासा, मजदूर ने उतारा था मौत के घाट

36 घंटे में पुलिस ने आरोपियों को दबोचा, ब्लाइण्ड मर्डर की बेंजीन टेस्ट से सुलझी गुत्थी
लूट के इरादे से घर में घुसकर गला रेत बुजुर्ग महिला की हुई थी हत्या
अनुभव शुक्ला/संदीप पाण्डेय
रायबरेली। जिले के शहर कोतवाल क्षेत्र स्थित इंदिरा नगर कालोनी में बीती 19 नवम्बर को रिटायर्ड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की निर्मम तरीके से हत्या का रायबरेली पुलिस ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा किया है। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करते हुए बताया की पिता पुत्र और भतीजे ने महज छह हजार रुपये के लिए बुज़ुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या कर दी थी। यह तीनों इतने शातिर थे कि वारदात से पहले सीसीटीवी कैमरे की लोकेशन देखकर दोबारा उस रास्ते से गये जो कैमरे की जद से बाहर था।

पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को बेंज़ीन टेस्ट से खोल दिया। पुलिस ने हत्यारोपी पिता और भतीजे को हिरासत में ले लिया है जबकि पुत्र अभी फरार है। पुलिस ने छत्तीस घंटे के भीतर मर्डर का खुलासा करते हुए यह भी बताया कि महज एक फ़ोन कॉल से हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताते चलें कि रिटायर्ड आंगनबाड़ी सुपरवाइजर स्नेह कुमारी घर में अकेली रहती थी। उनका बेटा परिवार समेत दिल्ली में रहता था। सीसीटीवी में मर्डर के संभावित समय पर जो लोग भी दिखाई दे रहे थे, उन सबसे पुलिस ने पूछताछ कर ली थी और बेनतीजा रही। ऐसे में पुलिस की खोजबीन में स्नेह कुमारी और उनकी बहू के बीच हुई आखिरी काल पुलिस के लिए सबसे बड़ी लीड बन गयी।

दअरसल स्नेह कुमारी ने बहू से कहा था कि बगल का प्लाट साफ कराने के लिए पाल ने नए मजदूर भेजे हैं, इसलिए सुबह से माला भी नहीं कर पाई। पुलिस ने इसी वक्तव्य के आधार पर शहर भर के पाल नामी व्यक्तियों को खंगाल कर सब पर बेंज़ीन टेस्ट अप्लाई किया तो उसे कप्तान का पुरवा निवासी राम राज पाल पर सफलता मिल गयी।

खून से सने कपड़े व हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद, एक अन्य की तलाश जारी: एसपी
इस बाबत जिले के तेज—तर्रार पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया की पुलिसिया पूछतांछ में राजा रामपाल ने जुर्म कुबूल करते हुए कहा है कि वह पहले भी स्नेह कुमारी के यहां काम कर चुका है। उसे अंदाज़ा था कि उनके पास आभूषण और नगदी होगी, इसीलिए जब स्नेह कुमारी ने काम के लिए कहा तो अपने ही बेटे और भतीजे को लेकर पहुंचा और सीसीटीवी बचाते हुए घटना को अंजाम दे दिया। हालांकि स्नेह कुमारी अपना सभी आभूषण लॉकर में रखती थी, इसलिए हत्यारोपियों के केवल छह हजार रुपये ही हत्थे लगे। पुलिस ने राम राज पाल और भतीजे को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून में कपड़े बरामद कर लिए हैं जबकि पुत्र विकास की तलाश जारी है।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent