अमित बनाये गये अध्यक्ष तो एक बार फिर कोशिश जायसवाल को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी
तेजस टूडे सं.
कोशिश जायसवाल
महराजगंज, रायबरेली। महराजगंज प्रेस क्लब के कार्यकाल पूर्ण होने के बाद क्लब के सभी सदस्यों द्वारा बैठक आहूत की गई जहां सभी की सहमति पर अमित सिंह को अध्यक्ष एवं कोशिश जायसवाल को महामंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई।
बताते चलें कि महराजगंज प्रेस क्लब हर वर्ष पदाधिकारियों का नए सिरे से चयन कर क्लब के सभी सदस्यों को बेहतर प्रदर्शन एवं खबरों को अधिक से अधिक पाठकों तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। इस वर्ष संगठन के सभी पदाधिकारियो ने अमित सिंह को अध्यक्ष पद के लिए नियुक्त किया है। वहीं कोशिश जायसवाल पुनः महामंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी है।
क्लब के संरक्षक प्रेम जायसवाल, राजेश मिश्र, संयोजक सुशील पांडेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीपी यादव, अमित त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आनंद सिंह, उपाध्यक्ष पवन साहू, संगठन मंत्री पप्पू यादव, शिवम अवस्थी, अशोक यादव ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया।
आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।
600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA
a