नियमों की जानकारी के साथ उनका अनुपालन भी जरूरी: डीएम

नियमों की जानकारी के साथ उनका अनुपालन भी जरूरी: डीएम

तेजस टूडे ब्यूरो
गोविन्द वर्मा
बाराबंकी। विद्यार्थियों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम हुआ। नोडल सड़क सुरक्षा डॉ० पूनम सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, जमीलुर्रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज, पायनियर हाईस्कूल, सत्यप्रेमी नगर, पायनियर इंटर कॉलेज, लखपेडा बाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया है। ए०आर०टी०ओ० अंकिता शुक्ला ने अतिथियों के समक्ष जनपद में चलाये जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया।
विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यन्त आकर्षक ढंग से सड़क सुरक्षा गीत, नाटक, भाषण, नृत्य प्रस्तुत किये गये। पायनियर इंटर कॉलेज, लखपेडा बाग में आयाजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी के साथ उनका अनुपालन भी करना आवश्यक है। सड़क सुरक्षा के कार्यक्रमों का अनुपालन मृत्यु दर को कम तो करते हैं। साथ ही हमें जीवन के प्रति जिम्मेदार बनने का संदेश भी देते है। वाहन लेकर सड़क पर हमें तभी निकलना चाहिए जब लाइसेंस के साथ ट्रैफिक नियमों की पूरी जानकारी भी हो। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रधानाचार्यों, शिक्षकों,छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलवायी।
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि आप इस देश के आने वाले कल हो। जब भी हमें मौका मिलता है। हम स्वयं आप तक आने की कोशिश करते हैं। तेज गति से वाहन चलाना, थकान, शराब पीकर गाड़ी चलाना, लापरवाही, संकेतों का उल्लंघन करना दुर्घटना के कारण बनते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में हमें इनका ध्यान रखना चाहिए तभी हम सड़क पर होने वाली मृत्यु दर को कम कर सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दिपांशु राजकीय हाईस्कूल भनौली, जेबा जमीलुर्रहमान किदवई गर्ल्स इंटर कॉलेज एवं अहीद सिद्दीकी राजकीय हाई स्कूल न्यामतपुर को चित्रकला, क्विज़ एवं भाषण के लिए मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में सभी अतिथियों का जिला विद्यालय निरीक्षक ने आभार प्रकट किया। उन्होंने विभिन्न विद्यालयों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित प्रस्तुतियों के लिए संबंधित विद्यालय के शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent