औद्योगिक क्षेत्र के रिक्त भूखण्डों का आवंटन ई-ऑकसन के माध्यम से किये जायं: एडीएम

औद्योगिक क्षेत्र के रिक्त भूखण्डों का आवंटन ई-ऑकसन के माध्यम से किये जायं: एडीएम

कलेक्टेªट सभागार में हुई जिलास्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक
तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार की उपस्थिति में कलेक्टेªट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत 116 ऋण आवेदन पत्र विभिन्न बैंको को प्रेषित किये गये हैं, जिनमें 34 आवेदकों को 80.18 लाख ऋण वितरण किये गये हैं। उन्होंने शेष आवेदनों को निस्तारण करते हुए ऋण वितरण कराये जाने के निर्देश लीड बैंक मैनेजर को दिये। उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण मार्जन मनी योजना में बैंकों में लम्बित 4 आवेदनों का शीघ्र निस्तारण कराये जाने तथा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के अन्तर्गत इन्टेन्ट जो दाखिल किये गये हैं, उनको पूर्ण करायें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन निवेशकों के द्वारा उद्योग स्थापित किये जाने हेतु निवेष के इन्टेन्ट दिये गये हैं, उनसे उद्योग स्थापित करने हेतु सम्पर्क कर शीघ्र कार्यवाही करते हुए उनको पूर्ण कराया जाए। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में रिक्त भूखण्डों का आवंटन ई-ऑकसन के माध्यम से आवंटित किये जाने के विज्ञापन की सूचना कानपुर संस्करण के समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के साथ उद्यमी संगठनों के पदाधिकारियों तथा उद्योग निदेशालय को भी दिये जाने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में जलापूर्ति के सम्बन्ध में स्वीकृत धनराशि से कार्य कराये जाने हेतु सीएनडीएस, जलनिगम नगरीय एवं यूपीसीडा के प्रतिनिधियों की अलग से बैठक कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कपसा मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में लोक निर्माण विभाग द्वारा बताया गया कि उक्त कार्य पूर्ण करा दिया गया है।
विद्युत विभाग से सम्बन्धित विद्युत आपूर्ति में सुधार हेतु मटौंध में नये विद्युत फीडर के निर्माण हेतु भूमि का चिन्हाकंन कराये जाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उद्यमी श्री अशोक कुमार गुप्ता द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में भूखण्ड आवंटन के सम्बन्ध में यूपीसीडा को रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में रोड के किनारे अतिक्रमण को हटाये जाने के सम्बन्ध में क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा व लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता एवं पुलिस द्वारा कार्ययोजना बनाकर अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को औद्योगिक क्षेत्र भूरागढ में विद्युत आपूर्ति में सुधार कराये जाने तथा निरन्तर विद्युत कटौती पर नजर रखने के सम्बन्ध में निर्देशित किया। बैठक में जीएम डीआईसी गुरूदेव, जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत, क्षेत्रीय प्रबन्धक यूपीसीडा, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित उद्यमीगण मनोज जैन, राज कुमार राज, मनोज शिवहरे एवं अन्य उद्यमी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

 

 

 

a

Read More

Recent