अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न

तेजस टूडे ब्यूरो
रूपा गोयल
बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा बांदा के जिलाध्यक्ष राम सिंह कछवाह की अध्यक्षता में मासिक बैठक पंचवटी आश्रम कार्यालय साहब तालाब जेल रोड बांदा में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत के पूर्व वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप महाराज जी की पुण्यतिथि मनाई गई, सभी क्षत्रिय बन्धुओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और भगवान राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया, तत्पश्चात् बैठक प्रारंभ हुई, बैठक में प्रस्तावित छात्रावास निर्माण हेतु भवन के नक्शे पर चर्चा हुई, जो कि रजिस्टर्ड इंजिनियर द्वारा बनवाया गया है। सभी के सामने नक्शा रखा गया और सभी ने अपनी सहमति दी। भूमि पूजन कैसे और कब करना है इस पर विस्तृत चर्चा हुई और सभी की सहमति से भूमि पूजन की रूपरेखा तय कि गई। साथ ही बैठक में इस पर विशेष ध्यान आकृष्ट कराया गया कि निर्माण में आने वाली व्यय के लिए धन संग्रह का कार्य तेजी से बढ़ाया जाए जिन क्षत्रिय बन्धुओं के जहां सम्पर्क है, उनसे सम्पर्क कर अनुरोध करें। बैठक का संचालन महासचिव शान्ति भूषण सिंह गौतम ने किया। धन्यवाद जिलाध्यक्ष राम सिंह कछवाह ने ज्ञापित किया। बैठक में रमजोर सिंह चंदेल (संरक्षक), राम सिंह कछवाह (सिंधन कला) अध्यक्ष, धीरेन्द्र सिंह गौर (कोषाध्यक्ष) पिपरहरी, रणजीत सिंह (उपाध्यक्ष), राम जियावन सिंह गौतम (उपाध्यक्ष), राम नरेश सिंह कछवाह (उपाध्यक्ष), वीरेन्द्र सिंह (से.नि.सुबेदार मेजर), बलराम सिंह (बसहरी), सबल सिंह (पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी), मनरुप सिंह परिहार, राजकिशोर सिंह, बसंत सिंह कछवाह, ब्रजभूषण सिंह (पचनेही), रोहित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह (पचनेही) आदि शामिल रहे।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचारहमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 JAUNPUR NEWS: Hindu Jagran Manch serious about love jihad

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

600 बीमारी का एक ही दवा RENATUS NOVA

Read More

Recent