अखिलेश को मिली हल्बी भाषा में पीएचडी

अखिलेश को मिली हल्बी भाषा में पीएचडी

रियासत कालीन बस्तर स्टेट की राजभाषा थी हल्बी
एके शुक्ला
हैदराबाद। बीते 21 नवंबर को बस्तर विश्वविद्यालय में पीएचडी मौखिकी शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदलपुर प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में कला संकाय के अंतर्गत हिन्दी विषय में पीएच.डी. पाठ्यक्रम में पंजीकृत शोधार्थी अखिलेश त्रिपाठी द्वारा शोध प्रबंध विषय “हल्बी बोली पर अन्य भाषाओं का प्रभाव” पर शोध कार्य पूर्ण करने उपरांत मौखिकी परीक्षा संपन्न हुई। श्री त्रिपाठी ने अपना शोध कार्य शोध निर्देशक डॉ. योगेन्द्र मोतीवाला सहायक प्राध्यापक शासकीय दंतेश्वरी महिला महाविद्यालय जगदलपुर के निर्देशन शोध केन्द्र शासकीय इंदरू केंवट कन्या महाविद्यालय कांकेर जिला उत्तर बस्तर, कांकेर (छ.ग.) में पूर्ण किया।

अखिलेश त्रिपाठी ने हल्बी बोली पर प्रस्तुतीकरण देते हुये बताया कि रियासत कालीन बस्तर में राजभाषा के पद पर आसीन रही हल्बी बोली इस सम्पूर्ण क्षेत्र की संपर्क बोली के रूप में विद्यमान रही है परन्तु वर्तमान में यह विभिन्न कारणों से अलग अलग बोली भाषाओं से प्रभावित हो रही है इस प्रक्रिया में यद्यपि वर्तमान समय में भी इसका रूप विकृत होता प्रतीत हो रहा है। यदि हल्बी बोली के संरक्षण, संवर्धन की ओर शासन-प्रशासन, शैक्षणिक संस्थानों एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्राथमिकता के आधार पर ध्यान नहीं दिया गया तो यह बोली भी उसी प्रकार खतरे में पड़ जाएगी। जैसे क्षेत्र की अन्य कई बोलियां प्रचलन से बाहर होकर या तो विलुप्त हो गई या किसी अन्य समर्थ बोली या भाषा में विलीन होकर अपना अस्तित्व खत्म कर बैठी। गौरतलब तथ्य है कि जब एक बोली मरती है तब बोली के साथ-साथ तीज-त्यौहार, रिश्ते-नाते, रहन-सहन संस्कृति बोली के साथ साथ खत्म होते जाते हैं।

वर्तमान में हल्बी बोली के संरक्षण, संवर्धन की ओर यद्यपि शासन-प्रशासन, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संस्थाओं व व्यक्तिगत रूप से इसमें उत्थान करने का यथा संभव प्रयास किया जा रहा है परन्तु इससे और अधिक प्रयास किये। जाने की आवश्यकता प्रतीत होती है। इसके अतिरिक्त और भी नानाविध कारणों से समाज में हल्बी बोली के प्रयोग एवं विस्तार की स्थिति में निरन्तर संकुचन आता जा रहा है। इन कारणों का अध्ययन और खासकर इस बोली के लेखन को आबद्ध करना अत्यंत महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि शोधकर्ता द्वारा जब इस संबंध में विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, पुस्तकालय, संग्रहालय या अन्य जगहों पर साहित्य संकलन का कार्य शुरू किया इस विषय पर किसी भी प्रकार के शोध, लेख आदि का सर्वथा अभाव पाया इनके अंश मात्र ही मिल पाये जिससे प्रतीत होता है कि इस बोली का इतिहास भी विलुप्तीकरण की ओर अग्रसर हो रहा है। बाजार में भी इस विषय के लेख, किताब या अन्य किसी भी प्रकार के शोध पत्रों की उपलब्धता न के बराबर है। शोधार्थी को ऐसा प्रतीत हुआ कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पूर्व बस्तर रियासत की राजभाषा के रूप में विद्यमान रही बस्तर क्षेत्र की इस लोकप्रिय, महत्त्वपूर्ण एवं संपर्क बोली के लिये बहुत दयनीय स्थिति होती जा रही है।
इस अवसर पर उपस्थित प्रो. मनोज श्रीवास्तव कुलपति शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय ने शोधार्थी को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया। साथ ही कहा कि “विश्वविद्यालय बस्तर सहित अन्य समीप क्षेत्रों में बोली जाने वाली क्षेत्रीय भाषा, बोली जैसे- धुरवी, हल्बी, गोंडी, दोरली, भतरी आदि को संरक्षित रखने एवं उनके प्रचार- प्रसार, शब्द संग्रह करने के प्रति प्रतिबद्ध रूप से कार्य किया जाये, बस्तर संभाग के इन क्षेत्रीय बोलियों को अपनी मूल उत्पत्ति एवं भावना के माप-मौलिक रूप से जीवित रखा जाये, विश्वविद्यालय इसके लिये प्रतिबद्ध है तथा इस दिशा में सतत कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. विनोद पाठक कुलसचिव, डॉ. योगेन्द्र मोतीवाला शोध निर्देशक विषय विशेषज्ञ, प्रो. डॉ. शैल शर्मा सहायक प्राध्यापक, डॉ. आनंद मूर्ति मिश्रा, देवचरण गावड़े सहायक कुलसचिव, केजू राम ठाकुर सहायक कुलसचिव, दुष्यंत मेश्राम सहायक ग्रेड-1 सहित अन्य शिक्षकगण, शोधार्थी एवं छात्र-छात्राओं ने उपस्थिति प्रदान की।

आधुनिक तकनीक से करायें प्रचार, बिजनेस बढ़ाने पर करें विचार
हमारे न्यूज पोर्टल पर करायें सस्ते दर पर प्रचार प्रसार।

 

Jaunpur News: Two arrested with banned meat

Jaunpur News : 22 जनवरी को होगा विशेष लोक अदालत का आयोजन

Job: Correspondents are needed at these places of Jaunpur

बीएचयू के छात्र-छात्राओं से पुलिस की नोकझोंक, जानिए क्या है मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Read More

Recent